हम आज एक ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां आम लोग हैं और आम से खास होते लोग हैं. मशहूर खिलाड़ी हैं, नेता हैं और टीवी व सिनेमा जगत के सितारे हैं. जाहिर है कि खास लोगों के इर्द-गिर्द उसके चाहने वालों का जमावड़ा होगा. वे हमेशा उन जैसा बनने की कोशिश करते देखे जाएंगे. ऐसे में सेलेब्रिटीज का मैनेजमेंट संभालने वालों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है.
अव्वल तो उनकी ब्रांड वैल्यू का ख्याल रखना और दूजा उसे लगातार बरकरार रखना. जानें कैसे आप इस प्रोफेशन में काम करते हुए मोटी कमाई कर सकते हैं...
1. मल्टीटास्कर...
सेलेब्रिटी मैनेजमेंट करने वाले शख्स को मीडिया के साथ-साथ सेलेब्रिटी के चाहने वालों का विशेष ख्याल रखना होता है. एक छोटी सी खबर भी बड़ा बखेड़ा खड़ा कर सकती है. आपको मंच के ऊपर और आगे-पीछे का भी ध्यान देना होता है.
2. तगड़ी याददाश्त...
इन मैनेजर्स को इस बात का विशेष ख्याल रखना पड़ता है कि सेलेब्रिटी कब और कहां आएंगे-जाएंगे. किससे मिलेंगे और किस प्रकार मिलेंगे. उन्हें सारी मीटिंग्स का लेखाजोखा रखना पड़ता है ताकि किसी मीटिंग की तारीख व समय एक-दूसरे से न भिड़ें.
3. इमेज का विशेष ख्याल...
गौरतलब है कि एक सेलेब्रिटी के लिए सबसे जरूरी और अहम चीज उसकी इमेज होती है. उन्हें इस बात का विशेष ख्याल रखना पड़ता है कि सेलेब्रिटी की इमेज पर कोई आंच न आए. वह किसी तरह के अनावश्यक वाद-विवाद में न पड़ें. ऐसा होने से उनके मार्केट वैल्यू को धक्का लगता है.
4. हर तरह से अपडेट रहना...
यहां अपडेट रहने का मतलब है कि मैनेजमेंट करने वाले शख्स को सेलेब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट का भी ख्याल रखना पड़ता है. कौन सी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर जाएंगी और कौन सी नहीं. वीडियोज और तस्वीरों की बकायदा एडिटिंग का ख्याल रखना पड़ता है.
हम आपको बताते चलें कि हमारे देश में इस प्रोफेशन की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि इसे लेकर कोई विशेष कोर्सेस नहीं चलाए जाते. इवेंट मैनेजमेंट, एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग, मास मीडिया और अलग-अलग विधाओं से लोग इसमें आ सकते हैं. यहां किसी इंटर्न को 7 से 10 हजार और किसी फ्रेश कैंडिडेट को 15 से 20 हजार तक मिल सकते हैं. एक बार आप इस फील्ड में जम जाएंगे तो फिर कमाई हजारों से लाखों में पहुंचते देर नहीं लगेगी.