10वीं बोर्ड का 28 मार्च को अगला पेपर गणित विषय का है. ज्यादातर बच्चे इस पेपर को लेकर टेंशन में आ जाते हैं. वहीं अगर गणित के पेपर की सही तैयारी की जाए तो हर छात्र अच्छे नंबर ला सकता है. इसलिए हम कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो पेपर में काम आएंगी.
अपनाएं ये टिप्स
- सबसे पहले छात्र एनसीईआरटी की गणित की किताब के सारे सवालों की प्रैक्टिस कर लें. फिर उसके बाद ही अन्य किताब पढ़ें.
- एनसीईआरटी की किताब की पूरी प्रैक्टिस करने के बाद आर एस अग्रवाल या आरडी शर्मा से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
BOARD EXAM 2018: परीक्षा के दौरान छात्र करते हैं ये 5 बड़ी गलतियां, ऐसे बचें
- बता दें, गणित में ज्यादातर विषय एक दूसरे से जुड़े होते हैं. इसलिए पढ़ाई करते वक्त कोई चैप्टर बीच में न छोड़े.
- फॉर्मूलों के लिए अलग से नोट्स बना लें. आप फॉर्म्युलों की टॉपिकवाइज लिस्ट बना सकते हैं. जिसके बाद इन नोट्स को पढ़ने के लिए दिन में दो बार समय जरूर निकालें.
Board Exam 2018: परीक्षा के दिनों में अपनाएं ये टिप्स, दूर होगा स्ट्रेस
- गणित के पेपर मे थ्योरम से संबंधित सवाल जरूर आते हैं इसलिए इनकी प्रैक्टिस अच्छे से कर लें. थ्योरम को याद करने के लिए आप एक अलग से नोट बना लें. इसी के साथ थ्योरम से संबंधित जितने भी सवाल किताब में दिए गए हैं उनकी प्रैक्टिस करना न भूलें.
- गणित के पेपर में अक्सर सवाल घुमावदार आते हैं. इसलिए हर सवाल को ध्यान से पढ़कर ही उत्तर दें.