scorecardresearch
 

नोट्स मांगने वाले चिपकू दोस्तों को कैसे कहें ना?

साल भर क्लासेस अटेंड करने के बाद और रात-रात भर आंखें फोड़ने के बाद तैयार होते हैं नोट्स. ऐसे में जब एग्जाम के दिनों में आपसे कोई नोट्स मांगता है तो गुस्सा बहुत आता है. यहां हम दे रहे हैं ऐसे दोस्तों से बचने के कुछ बेहतरीन बहाने कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे...

Advertisement
X
Notes
Notes

Advertisement

हमारी मित्र मंडली में हमेशा ऐसे लोगों की भरमार होती है जो साल भर तफरी मारते रहते हैं और एग्जाम नजदीक आने पर दूसरों से नोट्स की गुहार लगाते देखे जाते हैं. कुछ ऐसे भी साथी होते हैं जो अंतिम समय पर उन नोट्स की फोटोकॉपी कराके स्मार्ट बन जाते हैं. पूरे साल उन्होंने भले ही आपसे बातें न की हों लेकिन अंतिम दिनों में वे आपसे विनती करते हुए मिल जाते हैं.

ऐसे में आप उनसे कैसे पीछा छुड़ाएं कि उन्हें भी बुरा न लगे और आपका भी काम हो जाए.

1. खराब हैंडराइटिंग
यह एक ऐसा तीर है जो हमेशा निशाने पर लगता है. आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरी मेहनत से नोट्स बनाते हैं और कोई बिना पढ़े-लिखे आपके नोट्स का फायदा उठा ले. ऐसे में बेहतर हैं कि नोट्स ऐसी हैंडराइटि‍ंग में बनाएं कि आपके अलावा कोई इसे समझ ही न पाए.

Advertisement

2. नोट्स कहीं रख के भूल गए हैं
नोट्स न देने का यह बहाना भी कभी-कभी चल जाता है, आप आसानी से किसी को यह बोल सकते हैं कि नोट्स दिए थे किसी को पढ़ने के लिए और अब-तक उसने नहीं लौटाए हैं.

3. मैं खुद पढ़ रहा हूं
अब जो आप खुद ही पढ़ रहे हैं तो फिर अगला आपसे कैसे नोट्स मांगेगा, है कि नहीं? तो कह दें कि आपकी तैयारी अभी अधूरी है और पढ़ाई के बाद आप उसे नोट्स दे देंगे.

4. साफ-साफ नहीं बोल दें
वो कहते हैं न कि एक बार खराब बन जाना आगे के समय के लिए सही हो सकता है. अब जो आपने रात भर जाग-जाग कर नोट्स बनाए हैं तो उस पर सबसे पहले आपका अधिकार है और यह आपकी मर्जी है कि आप किसे नोट्स देंगे और किसे नहीं. लिहाजा दोस्ती के दबाव में आए बिना आप साफ इनकार कर सकते हैं कि नोट्स नहीं देंगे.

5. चाहो तो मेरे घर आकर पढ़ लो
देखो भाई, बात कुछ ऐसी है कि हम ऐसे ही लेन-देन के चक्कर में कई बार अपने नोट्स खो चुके हैं. ऐसे में यदि तुम्हें वाकई पढ़ाई करनी है तो मेरे घर पर आ जाओ. अब शायद ही कोई आपके घर पर आएगा.और जो कोई आ जाए तो अपने शेड्यूल के हिसाब से पढ़ें. अगली बार आने से नोट्स मांगने वाला खुद ही बचेगा.

Advertisement

वैसे तो इतने बहाने काफी हैं दूसरों से अपने नोट्स बचाने के लिए और अगर आपके पास और कोई तिकड़म है तो इसे हमारे साथ शेयर कर लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement