HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे घोषित किए हैं. इसके अलावा छात्र आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया था कि एचपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट आज 7 मई सुबह 10 बजे घोषित कर दिया जाएगा. छात्र अब बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपने नंबर
HP 10th Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें अपनी डिजिटल मार्कशीट
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: होम पेज पर, Himachal Pradesh Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टे 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि इस साल लगभग 95,000 छात्रों ने एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं फाइनल बोर्ड परीक्षा दी थी. हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के बीच परीक्षा आयोजित की थी. इस बीच, 29 अप्रैल को, शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए हैं. इस साल कुल 85777 छात्रों में 12वीं कुल 63,092 छात्र पास हुए हैं. 12वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 73.76% रहा है.