केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री ने 'सेल्फी विद गुरु' एक अभियान शुरू किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक ने एक वीडियो के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को गुरु के साथ एक सेल्फी क्लिक करने के लिए कहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सेल्फी साथ हैशटैग #SelfiewithGuru लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड करें.
उन्होंने कहा, 'गुरु पूर्णिमा' के अवसर पर, कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं जिन्हें वह अपना गुरु मानते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, उन्होंने कहा," गुरु कोई भी हो सकता है जिसने आपको जीवन में बेहतर करने के लिए किया हो.
To mark the occasion of Guru Purnima, Union HRD Minister @DrRPNishank today launched a people’s campaign #SelfiewithGuru inviting participation from all to post their selfie with their teachers on social media and highlight the importance of teachers in our lives. @PMOIndia pic.twitter.com/Tu6Oa97ESX
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) July 15, 2019
बता दें, गुरु पूर्णिमा एक दिन है जो शिक्षकों को समर्पित है. यह हिंदू और बौद्ध धर्म में मनाया जाता है. यह पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस साल गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई (मंगलवार) को मनाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था.