आर्थिक तंगी के बावजूद 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 86 छात्रों को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुण गौरव सम्मान से नवाजा.
गुण गौरव सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के उन 86 छात्रों का सम्मान किया, जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में निम्न आय वर्ग से आने के बावजूद
उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई के तरफ से आयोजित गुण गौरव सम्मान कार्यक्रम का ये दूसरा वर्ष है, जिसमें सालाना 5 लाख तक की आय
वाले परिवारों से आने वाले छात्रों को गुण गौरव सम्मान से नवाजा गया.
विदेश से MBBS करने के लिए भी देनी पड़ सकती है NEET परीक्षा
86 छात्रों में 95% से ज्यादा स्कोर करने 45 छात्र सरकारी स्कूल, और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल से आते हैं 31 केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं. नवोदय विद्यालय के 10
छात्रों को समान्नित किया गया, जिन्होंने अपने अपने स्कूलों में सर्वाधिक अंक हासिल किए.
NEET 2017: यहां के छात्रों का RE-EXAM लेगा CBSE
छात्रों का सम्मान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया. जावड़ेकर ने छात्रों को सम्मानित करते हुए उनसे ये भी पूछा कि वो आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं. ज्यादातर छात्रों ने की सीए, आईएस, इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर बनने की बात कही तो कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि वो आर्मी म्वॉन करने, एंटरप्रेन्योर बनने, साइंटिस्ट बनने की इच्छा रखते हैं.