मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी प्रमुख वेद प्रकाश को सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने पर फटकार लगाई है. दरअसल उन्होंने संसदीय समिति की बैठक के दौरान महात्वाकांक्षी कार्यक्रम रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) की आलोचना की थी.
सूत्रों के मुताबिक बीते 26 मई को संसद की स्थायी समिति के समक्ष रखी गई उनकी राय मंत्रालय को नागवार गुजरी है और उसने इसको लेकर मंत्रालय ने निराशा जताई है. कहा गया है कि वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि बहुत भारी रकम रूसा के लिए खर्च की जा रही है इसलिए यूजीसी के शोध एवं नवोन्मेष के प्रयास को नुकसान हो सकता है.
उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से संचालित रूसा कार्यक्रम राज्य के संस्थानों को उन्नत बनाने के लिए धन मुहैया करा कर वही काम कर रहा है जैसा यूजीसी करती है और ऐसे में यूजीसी की भूमिका कमजोर हो रही है.
एक पत्र में मंत्रालय ने उनसे कहा कि वहां उपस्थित अधिकारियों को सरकार के कार्यक्रमों का समर्थन करते हुए संयुक्त समूह के रूप में देखना चाहिए था. सूत्रों ने कहा कि यूजीसी प्रमुख ने कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जो मंत्रालय को अनुचित लगा और इसको लेकर उनको फटकार लगाई गई.
- इनपुट भाषा