संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) ने 13 सदस्यों का एक पैनल बनाया है.
यह पैनल संस्कृत भाषा को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के सुझाव देगा. समिति का प्रमुख पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को बनाया गया है. वे वर्तमान में राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति के चांसलर हैं.
स्मृति ईरानी की अगुवाई वाले मंत्रालय ने समिति से कहा है कि वह ऐसे उपाय सुझाए जिनके जरिए संस्कृत को गणित, भौतिकी, रसायन, मेडिकल साइंस और कानून जैसे विषयों के साथ पढ़ाया जा सके.
स्कूलों और विश्वविद्यालयों में संस्कृत पढ़ाए जाने के तौर-तरीकों में बदलाव से जुड़ी सलाह भी इस पैनल से मांगी गई है. दस साल में संस्कृत को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है , इस पर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए भी समिति से कहा गया है.