scorecardresearch
 

HRD मंत्रालय ने IGNOU के नए वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की

HRD मंत्रालय ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू के अगले कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Advertisement
X
 IGNOU
IGNOU

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की से Ph.D कर रहे स्टूडेंट्स का कोर्स खत्म होने के बाद अपने यहां Ph.D स्टूडेंट्स को बतौर शिक्षक नहीं रखेगा. आईआईटी रूड़की के डायरेक्‍टर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हम अपने खुद के Ph.D स्टूडेंट्स को बतौर शिक्षक रखने को तैयार नहीं हैं और हम देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को रखना पसंद करेंगे. अपने खुद के छात्रों को शिक्षक बनाना 'अपने ही परिवार में शादी करने जैसा है'.

अब 80 नहीं 103 शहरों में होगा NEET 2017: CBSE

Advertisement

चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुत ही प्रतिगामी चलन है क्योंकि यहीं पढ़ाई करने वाले व्यक्ति के दिमाग में नए विचार नहीं आएंगे और इसकी वजह है कि उसका दायरा नहीं बढ़ेगा. इस तरह के व्यक्ति को सहयोग करने के लिए वरिष्ठ साथी और शिक्षक होंगे जिस वजह से उसके भीतर अपनी खुद के नए विचार विकसित नहीं हो पाएगें.

आईआईटी और एनआईटी में 50 फीसदी रह गई है फैकल्टी

बहरहाल, यह प्रतिष्ठित संस्थान अपने यहां से पढ़ाई करने वाले B-tech स्टूडेंट्स को Ph.D करने के लिए मौका दे रहा रहा है. चतुर्वेदी ने कहा, आईआईटी में विदेशी शिक्षक भी हैं, लेकिन सरकारी नियमों की वजहों से उनकी संख्या कम है.

 

Advertisement
Advertisement