प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान की तर्ज पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय छात्रों और शोधकर्ताओं को नवोन्मेष एवं नए विचारों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 'थिंक इन इंडिया' अभियान के साथ आने की योजना बना रहा है.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई (CII) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इस बारे में ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद यह होगा कि देश से बाहर छात्रों के पलायन को रोका जाए.
उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' के बारे में बात की है और हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राष्ट्रीय अविष्कार योजना के तहत 'थिंक इन इंडिया' शुरू करना चाहते हैं. स्मृति ने कहा कि इस कदम के जरिए मंत्रालय छात्रों को इनोवेशन और नए डिजाइन के साथ सामने आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है.
मंत्री ने कहा कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि उद्योग के साथ तालमेल स्थापित करते हुए मंत्रालय इन विचारों के साथ आ सकता है कि इन नवोन्मेष को कैसे पुरस्कृत किया जा सकता है तथा कैसे हमारे देश में ही इसके लिए धन मुहैया कराया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार इच्छा जताई थी कि उन बच्चों का सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविदों के साथ संवाद कराया जाए जो शिक्षा के लिए विदेश नहीं जा सकते.