scorecardresearch
 

4 मानकों के आधार पर केंद्र इंस्टीट्यूट्स को देगा रैंक

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारतीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को रैंक देने के लिए जल्द ही चार नए मानक तैयार करेगा.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारतीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को रैंक देने के लिए जल्द ही चार नए मानक तैयार करेगा.

Advertisement

ये चार मानक नेशनल लेवल पर इंस्टीट्यूट्स  के ‘टीचिंग-लर्निंग’, ‘एकेडमिक परफॉर्मेंस’, ‘आउटरिच’ तथा ‘प्रभाव’ हो सकते हैं. इनके आधार पर इंस्टीट्यूट्स की रैंक तय होगी.

माना जा रहा है कि संबंधित समिति में इन मानकों को लेकर चर्चा हो गई है.

इस बैठक की अध्यक्षता हायर एजुकेशन एवं स्कूली शिक्षा विभाग के सचिवों ने की थी और इसमें कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और आईआईटी के निदेशक भी शामिल हुए थे.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारूप को अंतिम रूप दिए जाने से पहले हम एक दौर की चर्चा और करेंगे. इस प्रारूप को दो-तीन महीनों के भीतर सामने रख दिया जाएगा.’ दुनिया में टॉप पर में किसी भारतीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के नहीं होने को लेकर हो रही आलोचना की पृष्ठभूमि में सरकार ने पिछले साल भारत केंद्रित रैंक तय करने के लिए एक समिति का गठन किया था.
-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement