scorecardresearch
 

अब बच्‍चे बनाएंगे टीचर्स का रिपोर्ट कार्ड...

सरकारी स्‍कूलों में जल्‍द ही बच्‍चे, अध्‍यापकों को ग्रेड्स देंगे. जानिए क्‍या है नई व्‍यवस्‍था...

Advertisement
X
SCHOOL
SCHOOL

Advertisement

केंद्र सरकार जल्‍द ही सरकारी स्‍कूलों में नई व्‍यवस्‍था लागू करेगी. इसके तहत बच्‍चे क्‍लास में जो पढ़ेंगे, उसकी रेटिंग देंगे. कक्षा 5 और उससे बड़े बच्‍चे ये रेटिंग दे पाएंगे. सरकार की योजना है कि इस नए नियम को इसी साल से लागू कर दिया जाए.

UP बोर्ड: 16 मार्च से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं के पेपर

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'हम चाहते हैं कि बच्‍चे ये बताएं कि उन्‍हें कैसा पढ़ाया जा रहा है. हम एक ऐसा सिस्‍टम डेवलप करेंगे जहां बच्‍चों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे और उनके जवाब में वे जो कहेंगे वही टीचर्स का फीडबैक होगा.'

B.Ed के लिए नेशनल एंट्रेंस-एग्जिट टेस्‍ट ला सकती है सरकार

सरकार ने इस बाबत कई राज्‍यों से बात भी कर ली है और वे इस नई व्‍यवस्‍था को लागू करने पर राजी हो गए हैं. इसके लिए मॉडल प्रश्‍नपत्र तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में 10 लाख से अधिक सरकारी स्‍कूल हैं. पर अब अभिभावक ये कहते हुए प्राइवेट स्‍कूलों का ज्‍यादा रुख कर रहे हैं कि सरकारी स्‍कूल में पढ़ाई का स्‍तर उतना बेहतर नहीं है जितना निजी स्‍कूलों में है.

Advertisement
Advertisement