scorecardresearch
 

B.Ed के लिए नेशनल एंट्रेंस-एग्जिट टेस्‍ट ला सकती है सरकार

जल्‍द ही बीएड प्रोग्राम के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एंट्रेंस और एग्जिट टेस्‍ट अनिवार्य किया जा सकता है. 

Advertisement
X
STUDENTS
STUDENTS

Advertisement

सरकारी स्‍कूलों में अध्‍यापन का स्‍तर सुधारने के लिए जल्‍द ही HRD मंत्रालय एक एक्‍शन प्‍लान ला सकता है. जिसके तहत बीएड पाठ्यक्रम के लिए नेशनल लेवल पर एंट्रेंस टेस्‍ट, बीएड कॉलेजों का सर्टिफिकेशन और बीएड ग्रेजुएट्स के लिए एग्जिट  टेस्‍ट आरंभ होगा.

UP बोर्ड: 16 मार्च से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं के पेपर

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी NCTE को ये कार्य सौंपा गया है.

एक अधिकारी ने कहा, 'स्‍कूली शिक्षा की गुणवत्‍ता में तब तक सुधार नहीं लाया जा सकता जब तक कि अध्‍यापक अच्‍छे ना हों. हम चाहते हैं कि बीएड कार्यक्रम के लिए अच्‍छे अभ्‍यर्थी आएं.'

'हर ब्लॉक में हो एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल'

इसलिए सरकार की एंट्री और एग्जिट टेस्‍ट को अनिवार्य करने की योजना है. यही नहीं, नई व्‍यवस्‍था के अंतर्गत सरकारी स्‍कूलों में जिन अध्‍यापकों की नई नियुक्ति हुई है उन्‍हें ओरियनटेशन कार्यक्रम में हिस्‍सा लेना अनिवार्य होगा.

Advertisement
Advertisement