वरिष्ठ शिक्षाविद ऋषिकेश सेनापति को एनसीईआरटी का नया डायरेक्टर बनाया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि सेनापति ने आज राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक का पदभार संभाला.
सेनापति इससे पहले भोपाल स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) के प्राचार्य के तौर पर काम कर रहे थे. भुवनेश्वर के बीजेबी कॉलेज और देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ऋषिकेश एक सहायक प्रोफेसर के तौर पर 1997 में आरआईई, भोपाल से जुड़े थे. आरआईई एनसीईआरटी की घटक इकाई है. इसके बाद उन्होंने भुवनेश्वर के आरआईई में प्रोफेसर के तौर पर काम किया.
2012 में वह भोपाल के आरआईई के प्राचार्य बने. शिक्षक शिक्षा एवं सूचना और शिक्षा संचार प्रोद्यौगिकी (आईसीटीई) ऋषिकेश की विशेषग्यता के क्षेत्र रहे हैं. वह आईसीटीई से संबंधित यूनेस्को के विशेषज्ञ भी हैं. बयान के अनुसार, स्कूली शिक्षा से संबंधित कई क्षेत्रों के अलावा उन्होंने शिक्षक शिक्षा अभ्यासों में आमूलचूल बदलाव लाने के उद्देश्य से सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी को अध्ययन के रचनात्मक सिद्धांत से जोड़ने के लिए भी काम किया है.
इनपुट: भाषा