बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने हरियाणा टीचर एलिजबिलटी टेस्ट (HTET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवा ऑफिशियल वेबसाइट www.htet.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 20 फरवरी 2016 को आयोजित होगी.
आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले 15 नवंबर को होनी थी लेकिन पेपर लीक हो जाने के चलते तब एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा दोपहर दो बजे से 4:30 तक होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद 'HTET Level III Admit Card 2015' के सेक्शन पर लॉग इन करें, इसी के साथ एक नया पेज खुल जाएगा. उस पेज में आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी सूचनाएं देनी होंगे. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें.