तिरंगे का अपमान मामले में हैदराबाद हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री मल्िलका शेरावत, गृह मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजा है. अदालत ने उन्हें चार हफ्तों में जवाब देने को कहा है.
पिछले हफ्ते एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कोर्ट में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के पोस्टर के खिलाफ याचिका
दायर की थी. उनका कहना था कि उस तस्वीर में मल्लिका शेरावत अभद्र तरीके से एक एंबेसडर कार के टॉप पर अपने बदन पर तिरंगा लपेटे बैठी हैं. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और इस फिल्म के निर्देशक कस्तूर चंद बोकाडिया ने जानबूझकर तिरंगे का अपमान किया है.
गौरतलब है कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' राजस्थान के बहुचर्चित 'भंवरीदेवी सेक्स स्कैंडल' पर आधारित है. फिल्म में मल्लिका भंवरी देवी का किरदार निभा रही हैं.