जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आईएएस के लिए कोचिंग 12 जनवरी 2015 से शुरू होने जा रही है. इसके लिए स्टूडेंट्स कैंपस सेंटर में 8 और 10 जनवरी तक संपर्क कर सकते हैं.
दरअसल जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कोचिंग में आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स समेत महिलाओं को कोचिंग की सुविधा दी जाती है. 2015 के जनवरी बैच में लिखित परीक्षा में पास स्टूडेंट्स को कोचिंग दी जाएगी. छात्रों को सेंटर में 8 जनवरी को रिपोर्ट करना जरूरी है.
आपको बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया बैंक, सिविल सर्विस, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में कोचिंग करवाता है. यहीं नहीं साल 2013 में कोचिंग के 12 स्टूडेंट्स का सिविल सर्विसेस के लिए चयन हुआ था.