पश्चिम बंगाल कैडर के 1982 बैच के IAS ऑफिसर संजय मित्रा देश के नए रक्षा सचिव होंगे. संजय मित्रा बतौर रक्षा सचिव दो वर्षों तक अपनी सेवाएं देंगे. यह घोषणा सरकार की ओर से बुधवार को की गई.
मौजूदा पदाधिकारी जी मोहन कुमार के 24 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद मित्रा सचिव का पद संभालेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मित्रा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में ये बात कही गई है.
मित्रा को रक्षा सचिव के पद पर नियुक्त करने वाली मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने तय किया है कि अपना पदभार ग्रहण करने तक मित्रा रक्षा मंत्रालय में विशेष ड्यूटी ऑफिसर के तौर पर काम करेंगे. मित्रा इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे.
58 साल के मित्रा 1982 के बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस रह चुके हैं. रक्षा मंत्रालय में उनकी ये पहली पोस्टिंग है. इसके पहले 2015 में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय में सचिव बनने से पहले मित्रा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे. इसके साथ ही वो 2004-2011 से मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं.