scorecardresearch
 

CA का रिजल्ट हुआ जारी, तनिष्क श्रीकांत ने किया टॉप

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेट्स (CA)इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (IPC) के रिजल्ट किए जारी. पुणे के तनिष्क श्रीकांत रहे अव्वल.

Advertisement
X
C A Results
C A Results

Advertisement

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेट्स (CA)इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (IPC) के रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. पुणे के रहने वाले तनिष्क श्रीकांत काले ने 76.14 फीसद अंकों के साथ टॉप किया है. दूसरे नंबर पर इंदौर की सलोनी जिंदल 75.43 फीसद के साथ रही और ठाणे की भविष्य अमिसगड्डा 74.86 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

रिजल्ट आधिकारिक साइट www.icai.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

ICAI Inter IPC परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स...
इस वर्ष इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या 56,742 रही और उनमें से 4004 कैंडिडेट्स सफल रहे. दोनों ग्रुप में सफल होने वाले कैंडिडेट 4.78 फीसद रहे.
ग्रुप I में 9.18 फीसद कैंडिडेट सफल रहे तो वहीं ग्रुप II में 7.06 फीसद छात्र सफल रहे.
इस वर्ष ICAI CPT परीक्षाएं 18 दिसंबर को होंगी.
इस वर्ष ICAI CPT की परीक्षाएं 18 दिसंबर को होंगी. कैंडिडेट CPT की परीक्षा के लिए 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच आवेदन करें.

Advertisement

www.llicaiexam.icai.org or icai.nic.in

Advertisement
Advertisement