इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ISCE, जिसे आईएससी (ISC) इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट कहते हैं) का 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 18 मई को जारी किया जाएगा. इन दोनों क्लासेज की परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया गया था.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट 18 मई को 11:30 बजे जारी किया जाएगा. 12वीं के स्टूडेंट्स 18 मई को रिजल्ट आते ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट देख सकते हैं. इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड से पहले ही आ जाएगी.
10वीं परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं, 12वीं के स्टूडेंट्स कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. रिजल्ट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें.