cisce.org, ICSE, ISC Board Result 2023 Update: ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज दोपहर 03 बजे ICSE, ISC Result 2023 जारी किए. इस साल ICSE क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 98.94% रहा है जबकि, ISC में 96.93% छात्र पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CISCE Result 2023 Direct Link Today: Check Updates
आईसीएसई और आईएससी बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित किए गए थे. इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था. स्टूडेंट्स नीचे बताए स्टेप्स की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
ICSE, ISC Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ICSE या ISC कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2023' या 'ISC Class 12th Result 2023' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
1. रुशील कुमार - 499 मार्क्स - 99.8%
2. अनन्या कार्तिक - 499 मार्क्स - 99.8%
3. श्रेया उपाध्याय - 499 मार्क्स - 99.8%
4. अद्वय सरदेसाई - 499 मार्क्स - 99.8%
5. यश मनीष भसीन - 499 मार्क्स - 99.8%
6. तनय सुशील शाह - 499 मार्क्स - 99.8%
7. हिया संघवी - 499 मार्क्स - 99.8%
8. अविशी सिंह - 499 मार्क्स - 99.8%
9. संबित मुखोपाध्याय - 499 मार्क्स - 99.8%
1. रिया अग्रवाल - 399 मार्क्स 99.75 प्रतिशत
2. इप्शिता भट्टाचार्य - 399 मार्क्स 99.75 प्रतिशत
3. मोहम्मद आर्यन तारिक - 399 मार्क्स 99.75 प्रतिशत
4. सुभम कुमार अग्रवाल - 399 मार्क्स 99.75 प्रतिशत
5. मान्या गुप्ता - 399 मार्क्स 99.75 प्रतिशत
सीआईएससीई के नतीजों में आज दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई में 99.21 फीसदी लड़कियां और 98.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं. वहीं आईएससी में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए हैं.
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया गया. इस साल 96.93% छात्र-छात्राओं ने आईएससी बोर्ड परीक्षा पास की है.
जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से खुश नहीं होंगे, उन्हें रिचेकिंग का ऑपशन दिया जाएगा. यह सुविधा आज दोपहर 3 बजे खुलेगी और 21 मई तक उपलब्ध रहेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ICSE कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2023' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं.
स्टेप 2: क्रिएट मैसेज में ISC स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
स्टेप 3: इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 4: थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.
ICSE परिणाम 2023 और ISC 12वीं परिणाम 2023 लिंक आधिकारिक CISCE वेबसाइट्स - cisce.org, results.cisce.org पर कुछ देर में जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स फॉलो करते रहें.
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ISC Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ISC Class 12th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं 2023 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. पिछले साल, आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 96,940 छात्र उपस्थित हुए और 99.38% उत्तीर्ण हुए थे.
पिछले साल ICSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था जिसमें 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 रहा था.
ICSE, ISC Result 2023 कुछ घंटे बाद जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
cisce.org
results.cisce.org
results.nic.in
ICSE (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुईं और 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड आज दोपहर 03 बजे रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर निकालकर रख लें. रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर पर लिखी डिटेल्स दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ICSE Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE आज, 14 मई को दोपहर 3 बजे ICSE, ISC रिजल्ट 2023 जारी करेगा. CISCE कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने पर CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.