इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 25 अगस्त को जारी किया गया.
इस परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली इति अग्रवाल ने एग्जीक्यूटिव में पहला स्थान लाकर परीक्षा में टॉप किया है. इति ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज से बीकॉम करने के बाद सीएस की तैयारी शुरू की थी. उनके पिता विपिन कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से वे अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. सीएस के प्रोफेशनल ओल्ड सिलेबस में अनुग गजराज शाह ने टॉप किया है. वे मुंबई के रहने वाले हैं. वहीं, न्यू सिलेबस के प्रोफेशनल एग्जाम में भोपाल की अवनी मिश्रा ने टॉप किया है. इन दोनों उम्मीदवारों को सीएस की मेंबरशिप मिलेगी.