scorecardresearch
 

IGDTUW ने लॉन्च किया BArch प्रोग्राम

इंदिरा गांधी दिल्‍ली टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन ने BArch प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 जुलाई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Indira Gandhi Delhi Technological University for Women
Indira Gandhi Delhi Technological University for Women

इंदिरा गांधी दिल्‍ली टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन ने BArch प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 जुलाई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

इस पांच साल के प्रोग्राम में उम्‍मीदवार आर्किटेक्‍चर डिजाइन, आर्किटेक्‍चर ग्राफिक स्किल, बिल्डिंग कंस्‍ट्रकशन, हिस्‍ट्री ऑफ आर्किटेक्‍चर जैसे सब्‍जेक्‍ट में पढ़ाई करेंगे.

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन JEE Main के स्‍कोर के आधार पर किया जाएगा.

फीस: 75000 रुपये प्रति वर्ष

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


Advertisement
Advertisement