इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वहीं, इग्नू के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से भी आप एडमिट कार्ड पा सकते हैं.
बीएड की परीक्षा 20 सितंबर को देश के विभिन्न राज्यों के सेंटर्स पर आयोजित होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है. आवेदन की फीस 1000 रुपये थी. यहां बीएड कोर्स में दाखिला लिखित परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा.
रिजल्ट की घोषणा अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में की जा सकती है. इग्नू हर साल इस परीक्षा का आयोजन शिक्षकों के विश्लेषणात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए करता है. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी हर साल 228 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और डॉक्टरल प्रोग्राम ऑफर करता है.