इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू); में प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट में ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम साल के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.
यह प्लेसमेंट ड्राइव 30 और 31 जनवरी को मैदानगढ़ी कैंपस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटीएस, बीएसडब्ल्यू, बीसीए कोर्सेज के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.
इस प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब मिलने की उम्मीद है. इस ड्राइव में दिल्ली एनसीआर के चार रीजनल सेंटर के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. प्लेसमेंट के लिए सात हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. इग्नू में ग्रेजुएशन के अलावा पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज भी चलाए जाते हैं.