इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं 1 दिसंबर से होने जा रही हैं. ये परीक्षाएं 30 दिसंबर तक चलेंगी. परीक्षाओं में लगभग 8200 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
ये परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी, प्रथम पाली सुबह 10 बजे से अपराह्न् 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न् 2 बजे से 5 बजे तक चलेंगी.
इग्नू ने कुल 877 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 22 विदेशों में हैं एवं 82 परीक्षा केंद्र विभिन्न जेलों में बनाए गए हैं, जहां इग्नू से शिक्षा ले रहे बंदी परीक्षा देंगे.
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि दिसंबर सत्रांत परीक्षाएं 24 दिन चलेंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 24 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.
चार परीक्षा केंद्र, बरेली, झांसी, बाराबंकी एवं लखनऊ कारागार में भी बनाए गए हैं, ताकि इग्नू में नामांकित बंदी भी परीक्षा दे सकें. लखनऊ में इग्नू के चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा इग्नू की परीक्षाएं, कानपुर, बलरामपुर, झांसी, बांदा, बस्ती, फतेहगढ़, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी एवं बरेली में आयोजित की जाएंगी.
डॉ. सिंह ने बताया कि इग्नू में सभी पात्र परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दिया गया है एवं यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त होता है तो वह इग्नू की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.