scorecardresearch
 

ज्ञानवाणी के मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रसार भारती से बात कर रहा है इग्नू

इग्नू ऑल इंडिया रेडियो के साथ एजुकेशनल स्टेशन वाले मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रसार भारती से बात कर रहा है.

Advertisement
X
AIR logo
AIR logo

ऑल इंडिया रेडियो के साथ एजुकेशनल स्टेशन वाले मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रसार भारती से इग्‍नू बात कर रहा है. दरअसल, इग्नू की ओर से बिल नहीं चुकाए जाने के कारण AIR ने 37 ज्ञानवाणी एजुकेशनल रेडियो स्टेशन को हटा लिया था. ये रेडियो स्टेशन इग्नू के लिए दूर-दराज तथा अनपढ़ लोगों को शिक्षा देने का एक जरिया थे.

Advertisement

IGNOU के कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा. उनका कहना है कि AIR ने अचानक ही पिछले साल अपनी फीस बढ़ा दी थी.

AIR के डायरेक्टर जनरल एफ शहरयार ने कहा, 'हमने इग्नू को कई बार फीस जमा करने के लिए सूचना दी थी मगर फीस जमा नहीं की गई. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इग्नू से कहा था कि वो फीस जमा करे लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया. AIR के पास इन स्टेशनों को चलाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर रखे गए कर्मचारी हैं, जिनकी सैलरी देने में AIR सक्षम नहीं है'.

Advertisement
Advertisement