इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 2013 के सत्र से ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम में परास्नातक कार्यक्रम पेश किया.
इग्नू के एक अधिकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास में एम.ए. दो वर्षीय कार्यक्रम होगा, जिसमें किसी भी विषय के स्नातक विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे. आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, ‘नए विद्यार्थियों के अलावा सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों तथा ग्रामीण परिवर्तन में लगी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों, सहकारी बैंकों एवं अन्य संस्थानों के कर्मचारियों के लिए भी यह कार्यक्रम काफी उपयोगी होगा.’
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार प्रॉस्पेक्टस फॉर्म इग्नू तथा इसके सभी क्षेत्रीय केंद्रों पर 200 रुपये में उपलब्ध हैं तथा इग्नू की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम से संबंधित शेष जानकारी पाई जा सकती है.