scorecardresearch
 

IGNOU से Ph.D करने के लिए जल्‍द करें आवेदन, आखिरी तारीख 31 अक्‍टूबर

यूजीसी ने 2009 की रोक के बाद इग्नू को इस सेशन से फिर से पीएचडी शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इग्नू में पीएचडी और एमफिल के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं.

Advertisement
X
IGNOU Mphil Phd admission 2016
IGNOU Mphil Phd admission 2016

Advertisement

यूजीसी ने 2009 की रोक के बाद इग्नू को इस सेशन से फिर से पीएचडी शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इग्नू में पीएचडी और एमफिल के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2016 है. पीएचडी में एनरोल होने के लिए एंट्रेंस टेस्ट होगा, जो 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट्स फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.

34 सब्जेक्ट्स में पीएचडी और 7 सब्जेक्ट्स में एमफिल का ऑप्‍शन
यूनिवर्सिटी 34 सब्जेक्ट्स के लिए पीएचडी ऑफर कर रही है. इनमें हिंदी, इंग्लिश, जिओग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलजी, इकोनॉमिक्स, लॉ, कॉमर्स, जिओलॉजी, एंथ्रोपलॉजी शामिल हैं. इनके अलावा साइंस में केमिस्ट्री, फिजिक्स, लाइफ साइंस, बायोकेमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. सोशल वर्क, फूड एंड न्यूट्रिशन, डिस्टेंस एजुकेशन, रुरल डिवेलपमेंट, फाइन आर्ट्स/थिएटर आर्ट्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, नर्सिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी इस लिस्ट में हैं.

Advertisement

एमफिल में 7 सब्जेक्ट्स का ऑप्शन है. कॉमर्स, सोशियोलजी, इकनॉमिक्स, डिस्टेंस एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, ट्रांसलेशन स्टडीज और सोशल वर्क में मास्टर्स ऑफ फिलॉसफी की जा सकती है.

महत्‍वपूर्ण तारीख:
दोनों प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस टेस्ट 4 दिसंबर को 13 शहरों में होगा.

योग्‍यता:
एमफिल के लिए किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री
पीएचडी के लिएमास्टर्स डिग्री/एमफिल चाहिए.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement