scorecardresearch
 

इग्नू OPENET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने 20 सितंबर को होने वाली OPEN-NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. देश भर के कई हिस्से में यह परीक्षा आयोजित होगी.

Advertisement
X
IGNOU LOGO
IGNOU LOGO

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने 20 सितंबर को होने वाली OPENNET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. देश भर के कई हिस्से में यह परीक्षा आयोजित होगी.

Advertisement

इसका आयोजन पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन देने के लिए होता है. यह तीन साल का डिप्लोमा प्रोग्राम/कोर्स है. इस कोर्स को इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) की ओर से मान्यता प्राप्त है.

इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं, जो रजिस्टर्ड नर्स और रजिस्टर्ड आरएम हैं. वहीं, इस प्रोफेशन में दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है. एडमिट कार्ड से उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर, परीक्षा की अवधि सहित कई प्रमुख जानकारियां मिल जाएंगी. एडमिट कार्ड पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरी जानकारी डालकर एडमिट कार्ड ले सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर्स पर एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement