scorecardresearch
 

IGNOU में ट्रांसजेंडर्स के लिए खास व्यवस्था, मिलेगी फ्री एजुकेशन

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने ट्रांसजेंर्डस को फ्री में पढ़ाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है. जानिये, किस वजह से लिया गया यह फैसला...

Advertisement
X
ट्रांसजेंडर्स को फ्री एजुकेशन की सुविधा
ट्रांसजेंडर्स को फ्री एजुकेशन की सुविधा

Advertisement

समाज में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव ही मिलकर एक बड़ा परिवर्तन करते हैं. ऐसी ही एक छोटी सी पहल शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिली है, जहां ट्रांसजेंडर्स के उच्च शिक्षा के लिए बड़ा फैसला लेते हुए इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सभी ट्रांसजेंडर्स स्टूडेंट्स को बिल्कुल मुफ्त में ऐडमिशन देने का फैसला लिया है.

हाल ही में कोच्च‍ि मेट्रो में भी ट्रांसजेंडर्स को आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया गया है. ऐसा करने वाला कोच्च‍ि देश का पहला मेट्रो बन गया.

कॉलेज में नहीं पहन सकेंगे अपनी मर्जी के कपड़े, जींस और टी-शर्ट की भी मनाही

बता दें कि इससे पहले इग्नू सेक्स वर्कर्स, जेल में बंद कैदियों और बुनकरों को फ्री एजुकेशन मुहैया कराने की घोषणा कर चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इग्नू के अधिकारियों कहा कि इस कदम के जरिये ट्रांसजेंडरों को एजुकेशन के क्षेत्र में प्रोमोट करना है, लिहाजा इस संदर्भ में ट्रांसजेंडर्स ऐक्टिविस्ट से भी मदद मांगी गई है.

Advertisement

DU 1st Cut-Off: SGTB खालसा ने BSc (Hons) के लिए मांगे 99.66%

इग्नू में ऐडमिशन के लिए ट्रांसजेंडर्स को ट्रांसफर और माइग्रेशन के जैसा कोई डॉक्युमेंट नहीं देना होगा. उनकी पहचान को आधार नंबर या केंद्र व राज्य सरकार या मेडिकल ऑफिसर या किसी अन्य किसी भी आधिकारिक अधिकारी द्वारा जारी सर्टिफिकेट के आधार पर वेरिफिकेशन हो सकता है.

बंद हो रहा है Punjab Technical University का ये कॉलेज

दूसरे छात्रों की तरह ही ट्रांसजेंडर्स भी अपनी पसंद के प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं. इस दौरान उन्हें सभी तरह की मदद दी जाएगी. इग्नू के जुलाई सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन 16 जुलाई और अन्य प्रोग्राम के लिए अंतिम दिन 31 जुलाई है.

 

Advertisement
Advertisement