scorecardresearch
 

अच्छी खबर: IGNOU देगा एसिड अटैक सर्वाइवर्स को फ्री में एजुकेशन

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने 10 एसिड अटैक पीड़िताओं को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
 IGNOU
IGNOU

Advertisement

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने उन छात्रों के लिए अच्छी पहल की है जो एसिट अटैक की शिकार हो गई थीं. जहां इग्नू ने  लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में Sheroes Café में काम कर रही 10 एसिड अटैक सर्वाइवर्स की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है. इन सभी को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया गया है

असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया- यूनिवर्सिटी उन्हें 'फूड एंड न्यूट्रिशन प्रोग्राम' में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन देगी. बता दें, इग्नू का उद्देश्य वंचित तबके के लोगों को शिक्षा प्रदान करना है ताकि उन्हें आगे वह सभी अपने पैरों पर खड़े हो सके.

जानें- किस यूनिवर्सिटी में कब से शुरू होंगे एडमिशन, देखें पूरा कैलेंडर

कीर्ति विक्रम ने बताया कि इस कोर्स में सभी छात्राएं खाद्य पदार्थों में मिलावट, उपभोक्ता के अधिकारों, कीमत आदि की जानकारी के बारे में पढ़ाई करेंगी. केंद्र ने हाल ही में कैफे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया था जहां शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया था.

Advertisement

IGNOU: MBA और B.Ed के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे देखें

रीजनल डायरेक्टर मनोरमा सिंह का कहना है कि कोर्से से काउंसलिंग कक्षाएं कैफे में रखी जाएगी. ताकि बचे लोगों को नौकरी के दौरान सीखने का मौका मिले. वहीं ये काउंसलिंग सेशन का आयोजन समय-समय पर इग्नू के ज्ञानवाणी एफएम चैनल पर भी किया जाएगा.

कैफे में काम करने वाले दो एसिड अटैक सर्वाइवर्स जीतू शर्मा और आशमा प्रवीण ने कहा कि इस कोर्स से हमें फूड सेक्टर में स्वरोजगार होने का मौका मिलेगा और हमारे भविष्य को मजबूत करने का ये अच्छा मौका है.

Advertisement
Advertisement