इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एमबीए और बीएड के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बता दें, परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इग्नू ने दिसंबर में होने वाली अन्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) जारी कर दिए थे.
कैसी होगी परीक्षा
- दोनों परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होगी.
- दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.
कैसे डाउनलोड करें IGNOU BEd एंट्रेंस/OPENMAT हॉल टिकट
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in. पर क्लिक करें. जिसके बाद " hall ticket link " पर क्लिक करें.
स्टेप 2- अब "Download" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा. जिसके बाद 'Admit card link for OPENMAT or B.Ed. Hall ticket link'लिंक पर क्लिक करें.
ग्लोबल टीचर प्राइज के लिए चुने गए भारत के ये 2 टीचर्स
स्टेप 4- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, जन्मतिथि और इमेज कोड डालें. फिर सब्मिट करें .
स्टेप 5- अब download admit card पर क्लिक करें.
UPSC: जारी हुए IES / ESE परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 6- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 7- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.