scorecardresearch
 

सैंड आर्ट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा IGNOU

IGNOU जल्‍द ही सैंड आर्ट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह कोर्स ऑनलाइन किया जा सकेगा.

Advertisement
X
सैंड आर्ट
सैंड आर्ट

Advertisement

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU जल्‍द ही सैंड आर्ट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह इस तरह का देश में पहला कोर्स होगा. इस प्रोग्राम को डिजाइन और विकसित करने में IGNOU की मदद सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक करेंगे.

IGNOU के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (MOOC) प्रोग्राम के तहत आरंभ किया जाएगा. इसके तहत छात्र ऑनलाइन इसे पढ़ सकेंगे.

सिस्मोलॉजिस्‍ट बन लगाएं भूकंप का पता...

बता दें कि IGNOU ने 300 MOOC कोर्स आरंभ किए हैं. यह कोर्स सरकार के इंटरनेट प्‍लेटफॉर्म 'स्‍वयं' पर ऑफर किए जा रहे हैं. इसी पर अब सैंड आर्ट का यह प्रोग्राम भी उपलब्‍ध होगा. छात्र वेबसाइट पर जाकर वीडियो के माध्‍यम से इसकी पढ़ाई कर पाएंगे.

दूसरों की हैंडराइटिंग पढ़ कर कैसे बनाएं अपना करियर...

Advertisement

कुमार ने कहा, 'फिलहाल ये केवल भुवनेश्‍वर क्षेत्र में आरंभ होगा, बाद में इसे सभी सेंटर्स पर आरंभ किया जाएगा. इसे आरंभ करने में तीन माह का समय लग सकता है. इसे हर क्ष्‍ेात्र का छात्र कर सकेगा'.

Advertisement
Advertisement