scorecardresearch
 

IGNOU: एमफिल-पीएचडी के लिए एडमिशन शुरू, जानें- एंट्रेंस एग्जाम की तारीख

IGNOU ने साल 2018 के लिए एम.फिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे करें आवेदन....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने साल 2018 के लिए एम.फिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इग्नू के इकाई के निदेशक कौस्तुव बारिक ने बयान जारी करते हुए कहा कि इग्नू ने जुलाई 2018 सत्र के लिए पी.एच.डी और एम.फिल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम चुने हुए परीक्षा केन्द्रों पर 4 मार्च को आयोजित किया जायेगा. वहीं आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 फरवरी है.

IIT में पढ़ते हैं ये आदिवासी बच्चे, ऐसे पूरा हुआ था सपना

एम.फिल में एडमिशन

एम.फिल. में समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, भूगोल(जियोग्राफी), अनुवाद अध्ययन, समाज सेवा, वाणिज्य, रसायन और डिस्टेंस एजुकेशन के शिक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अर्थशास्त्र विषय को छोड़कर सभी विषयों में प्रवेश, परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.वहीं छात्र अर्थशास्त्र के प्रवेश के मानदंडों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जाकर देख सकते हैं.

Advertisement

पीएचडी में  एडमिशन

पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए फिजियोलॉजी, मानव-शास्त्र, समाज शास्त्र, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन, इतिहास, लिंग और विकास अध्ययन, महिला अध्ययन, भूगोल, अनुवाद अध्ययन, सांख्यिकी, भोजन और पोषण विज्ञान, पर्यावरणीय अध्ययन, भूविज्ञान, प्रबंधन, जीवन विज्ञान, वाणिज्य, हिन्दी, दूरस्थ शिक्षा, नर्सिग, समाज सेवा, भौतिकी, रसायन और जैवरसायन के लिए आवेदन मांगे हैं.

UGC दे रहा है 7800 हर माह स्कॉलरशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई

जो छात्र इस इस साल इग्नू में पीएचडी और एम.फिल में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement