इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर के स्टूडेंट्स को नौकरी दिलावाने की तैयारी में है. दरअसल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए 13 मार्च को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर रही है.
दिल्ली में टीचर्स की नौकरी
आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स का चयन करने के लिए दिल्ली एनसीआर की कई कंपनियां इस प्लेसमेंट में शिरकत करेंगी. इग्नू के अधिकारियों की मानें तो स्टूडेंट्स को 12500 से 15000 तक के पैकेज की पेशकश की जाएगी. सैलरी के अलावा उन्हें दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे.
दसवीं पास हैं तो यहां है नौकरी
इंग्नू के इस प्लेसमेंट का आयोजन मैदान गढ़ी कैंपस में किया जाएगा. जिसमें करीब 300 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्लू, बीटीसी और बीसीए प्रोग्राम्स के स्टूडेंट्स ही इस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं.