इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलूर की पढ़ाई अब और भी मंहगी होनी जा रही है. IIM बेंगलूर ने अपनी फीस 10 फीसदी बढ़ा दी है.
इस साल से IIM बेंगलूर की फीस 17 लाख से बढ़कर 18.7 लाख हो गई है. बेंगलूर आईआईएम की फीस अन्य IIM की फीस की अपेक्षा काफी ज्यादा है. फीस बढ़ाने का फैसला बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग के बाद लिया गया है. आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट की फीस दो साल के बाद बढ़ी है.
वहीं, IIM कलकत्ता की मौजूदा फीस 16.2 लाख, कोझीकोड़ की 13 लाख और लखनऊ की 10.8 लाख फीस है. इन इंस्टीट्यूट्स ने अभी तक फीस बढ़ाने के संकेत नहीं दिए हैं.