कॉलेज का नाम: आईआईएम अहमदाबाद
कॉलेज का विवरण: मैनेजमेंट कोर्स में भारत का नंबर वन संस्थान हैं. गुजरात सरकार की सहायता से 1961 में स्वायत्त निकाय के रूप में इसका
निर्माण किया गया था.
फैसिलिटी: आईआईएम अहमदाबाद में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
लेक्चर हॉल
ऑडिटोरियम
कंप्यूटर लैब
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: वस्तरापुर, अहमदाबाद, गुजरात, भारत-380 015
ईमेल आईडी: admission@iimahd.ernet.in
वेबसाइट: www.iimahd.ernet.in
फोन न: 079-66323456, 26308357
आईआईएम अहमदाबाद में दो वर्ष की एमबीए डिग्री के लिए निम्नलिखित कोर्स मौजूद हैं:
कोर्स का नाम: एमबीए इन एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है, जो खासतौर पर कृषि, फूड, कृषि व्यापार, ग्रामीण और इससे संबंधित अन्य मैनेजमेंट क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ कृषि विज्ञान में या कृषि से संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जन जाति (ST) और विकलांग छात्रों (PWD) के लिए 40 फीसदी अंक अनिवार्य हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 90 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई करना जरूरी है.
सीट: 420