scorecardresearch
 

IIM-A ने बढ़ाई PG कोर्स की फीस, 2018-20 बैच से होगी लागू

लगातार दूसरे साल IIM अहमदाबाद ने PG कोर्स की फीस बढ़ा दी है. जानें अगले सेशन में कितनी फीस होगी छात्रों को देनी होगी.

Advertisement
X
IIM Ahmedabad
IIM Ahmedabad

Advertisement

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) ने 2018-20 के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) की फीस बढ़ा दी है. फीस 21 लाख से बढ़ाकर 22 लाख रुपये कर दी गई है.

अगर खाना नहीं मिला तो भूख से मर जाएंगे 12 करोड़ लोग!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार IIM-A के 53वें दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक Errol D’Souza ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा हर साल की तरह इस साल भी कोर्स की फीस में बढ़ोतरी हो रही है. फीस को 5 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद PGP प्रोग्राम की फीस 22 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं दो वर्षीय 'पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव' कोर्स की फीस में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET जरूरी, इस साल वालों को छूट

Advertisement

आपको बता दें पिछले साल भी IIM-A ने फीस में बढ़ोतरी की थी और इसे 19.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख कर दिया गया था. ये बढ़ी हुई फीस 2016-18 बैच के लिए लागू हुई थी. इस फीस में लैपटॉप के अलावा, बोर्डिंग, यात्रा, कपड़े और अन्य सेवाओं पर खर्चे शामिल थे.

वहीं इस साल दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) की बढ़ी हुई फीस में ट्यूशन, अकादमिक सपोर्ट, रिहायशी, बेसिक हेल्थ केयर, मेडिकल इंश्योरेंस आदि शामिल है.

Advertisement
Advertisement