IIM- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने कॉमन एडमिशन प्रोसेस परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.
यह परीक्षा 16 फरवरी 2015 से शुरू होगी. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस साल IIM उदयपुर ने सीटों की संख्या को बढ़ाकर 150 कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके फीस में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. यह परीक्षा बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आयोजित की जाएगी.