इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM कोलकाता में PGDM बैच 2017 की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो गई है. तीन दिन तक चली इस प्रक्रिया में छात्रों को 474 ऑफर मिले. इसमें इंटरनेशनल कंपनियों के ऑफर भी शामिल हैं.
इस साल का सबसे टॉप डोमेस्टिक ऑफर 70 लाख रुपए सालाना का है. जबकि इंटरनेशनल पैकेज 90 हजार यूरो (करीब 63 लाख रुपए सालाना) का है.
पढ़ाई में अव्वल रही हैं गुरमेहर कौर, टेनिस खेलना है पसंद
खास बात ये है कि इंस्टीट्यूट में इस बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है.इस साल फाइनेंस सेक्टर से सबसे ज्यादा ऑफर आए हैं. कुल 29 प्रतिशत ऑफर इस सेक्टर से आए.
ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां
इसके बाद कंसलटिंग सेक्टर और फिर जनरल मैनेजमेंट फर्म्स का नंबर आता है.