लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टूडीज (IMS) से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है. उन्हें अब इंस्टीट्यूट में आईआईएम (IIM) के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे. इंस्टीट्यूट ने अपने सभी एमबीए कोर्सेज के पाठ्यक्रम बदलकर टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स के पाठ्यक्रम को कोर्स में शामिल किया है.
मार्च में इंस्टीट्यूट की बोर्ड ऑफ स्टडीज ने इंटरनेशनल बिजनेस, मार्केटिंग, रिटेल, कॉर्पोरेट मैनेजमेंट, एमबीए फाइनेंस व मैनेजमेंट साइंसेज के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है. पाठ्यक्रम में बदलाव करने के बाद इंस्टीट्यूट बड़े मैनेजमेंट संस्थानों के प्रोफेसर्स को इंस्टीट्यूट में पढ़ाने के लिए भी बुलाएगी.
वहीं, एमबीए करने वाले सभी स्टूडेंट्स को चार विदेशी भाषाओं में से किसी एक भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स भी करना होगा. स्टूडेंट्स फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश व मंडारिन में से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं.