IIM इंदौर ने अपने दुबई कैंपस में 2014-16 बैच में होने वाले एडमिशन को कैंसिल कर दिया है. ये एडमिशन पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स (PGP) के लिए होना था.
दुबई कैंपस के पीजीपी कोर्स में यह चौथा बैच था जो इसी महीने से शुरू होने वाला था. लेकिन इंस्टीट्यूट प्रशासन ने इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को ईमेल भेजकर एडमिशन कैंसिल होने की जानकारी दे दी है. आपको बता दें कि 2014-16 बैच में एडमिशन के लिए चुने गए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू अगस्त में ही होना था लेकिन तब उसे कैंसिल कर दिया गया था.
IIM इंदौर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अख्तर परवेज ने कहा कि दुबई कैंपस में 2014-16 बैच में इस साल एडमिशन नहीं लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमने स्टू़डेंट्स को इस बात की जानकारी ईमेल के जरिये दे दी है और एप्लीकेशन फीस रिफंड करने के लिए बैंक एकाउंट नंबर भी मांगा है.
बता दें कि इंस्टीट्यूट ने एडमिशन के लिए कैट क्वालिफाइड छात्रों से 1,000 रुपये और जीमैट क्वालिफाइड से एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 अमेरिकी डॉलर लिए थे.
एक तरफ जहां इंस्टीट्यूट एडमिशन कैंसिल करने की आकस्मिक वजह बता रहा है वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैच में पर्याप्त संख्या में स्टूडेंट्स का न होना और कोर्स को चलाने में तकनीकी समस्या के चलते एडमिशन कैंसिल किया गया है.
गौरतलब है कि आईआईएम इंदौर ने दुबई कैंपस में 14 स्टू़डेंट्स के साथ 2011 में इस कोर्स की शुरुआत की थी और यह तादाद 2013 में बढ़कर 49 हो गई थी.