इस बार और आईआईएम की तरह ही आईआईएम-कोझीकोड का प्लेसमेंट भी सुपरहिट रहा है. आईआईएम-कोझीकोड में अब तक का सबसे ज्यादा पैकेज स्टूडेंट्स को मिला है.
इस बार आईआईएम स्टूडेंट को 29.5 रूपए का जॉब ऑफर मिला है. 10 दिन चल रहें प्लेसमेंट के अंतिम दौर में करीब 347 छात्रों ने भाग लिया. इसमें सर्वाधिक 29.5 लाख रूपये सालाना तक के घरेलू पैकेज की पेशकश की गई है.
आईआईएम-के ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रिकॉर्ड 10 दिनों के दौरान कंपनियों ने 359 स्टूडेंट्स को नौकरी दी.इनमें से 97 को सालाना औसतन 14.92 लाख रूपये का पैकेज मिला.
इनमें से 34 ने पहली बार प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. घरेलू स्तर पर सबसे ज्यादा 29.5 लाख रूपये सालाना के पैकेज की पेशकश की गई. नियुक्ति से पहले कुल मिलाकर मिली पेशकश में पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इनपुट भाषा से