आईआईएम कोझिकोड में पिछले साल के मुकाबले ग्लोबल पैकेज 30 फीसदी ज्यादा है. कैंपस में एक स्टूडेंट को 43 लाख रुपये का इंटरनेशनल पैकेज मिला है, जबकि डोमेस्टिक कंपनियों में सबसे ज्यादा 29.5 लाख का ऑफर है.
इस साल कैंपस में अच्छे ऑफर आने के संकेत थे, इसलिए कैंपस में ड्रीम ऑफर प्रोविजन शुरू किया गया. इसके तहत अगर कोई स्टूडेंट अपने प्लेसमेंट से खुश नहीं है तो वह अपनी पसंद की कंपनी के लिए दोबारा कोशिश कर सकता है. इससे पहले यह नियम था कि जिस स्टूडेंट को एकबर ऑफर मिल गया, वह प्लेसमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाता था.
इस बार IIM कोझिकोड का औसत पैकेज 14.90 लाख रहा, जबकि पिछले साल यह ऑफर 13.7 लाख रुपये का था. फाइनल प्लेसमेंट में 97 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कैंपस में नए रिक्रूटर्स में सिनेपोलिस, फ्यूचर ग्रुप, एचपी, हाइंज, हेक्सावेयर, आइडिया, इनमोबी, लेनोवो, जेडएस सहित टाट कम्यूनिकेशंस शामिल थीं.