भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (IIM-L) हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) की साझेदारी में अपने स्टूडेंट्स को 'माइक्रोइकॉनॉमिक्स ऑफ कंपिटीटिवनेस' (प्रतिस्पर्धात्मकता पर अर्थशास्त्र) पर एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम पेश करेगा.
आईआईएम के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस पाठ्यक्रम का निर्माण करने के लिए आईआईएम-एल के दो प्रोफेसरों संजय सिंह और आशुतोष सिन्हा ने हाल ही में अमेरिका में एचबीएस के इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजी एंड कंपिटीटिवनेस (ISC) कार्यशाला में हिस्सा लिया था.
इस साझेदारी से आईआईएम लखनऊ को आईएससी की ओर से पाठ्यक्रम की संशोधन की गई सामग्री मिलती रहेगी. इससे संस्थान स्थानीय सरकार के स्तर पर हार्वर्ड की विशेषज्ञता का भी उपयोग कर पाएगा.
इनपुट: IANS