scorecardresearch
 

IIM लखनऊ लेगा CAT 2017 का एग्‍जाम, जानें डिटेल्‍स

इस बार कैट 2017 का एग्‍जाम आईआईएम लखनऊ लेगा. जानिए सभी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
IIM-L
IIM-L

Advertisement

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ यानी IIM-L इस बार कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) 2017 का आयोजन करेगा. गौरतलब है कि इसी एग्‍जाम के जरिए देश के सभी बड़े बी स्‍कूल्‍स में एडमिशन दिया जाता है.

इस एग्‍जाम के कन्‍वीनर IIM-L के प्रोफेसर नीरज द्विवेदी होंगे. IIM-L कई सालों के बाद ये परीक्षा ले रहा है.

CAT: ऐसे करें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तैयारी...

 बता दें कि CAT 2016 के रिजल्‍ट में 20 छात्र ऐसे थे जिन्‍होंने 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए थे. आईआईएम और अन्‍य बी स्‍कूल में एडमिशन के लिए होने वाले इस टेस्‍ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन पिछले साल कई गुना ज्‍यादा हुए थे.

 12वीं के बाद ये 5 सस्ते कोर्स बनाएंगे करोड़पति

 2016 में इस एंट्रेंस टेस्‍ट के लिए 2,32,434 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 67 प्रतिशत लड़के थे. लड़कियों की संख्‍या में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ था. इस बार CAT का नोटिफिकेशन जुलाई के चौथे रविवार को जारी किया जाएगा और इसाक एग्‍जाम दिसंबर के पहले सप्‍ताह में होगा.

Advertisement

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement