आईआईएम शिलांग में मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुके कुल मिलाकर 150 स्टूडेंट्स को उसके अस्थायी मयूरभंज कैंपस में आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्रियां दी की गई.
कुल मिलाकर 119 छात्रों को मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा की डिग्री जबकि 31 छात्रों को पोस्ट ग्रैज्यूट प्रोग्राम फॉर एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा की डिग्री दी गईं.
दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक रामकृष्णन मुकुंदन ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे अपनी जरूरत सामान्य रखें और लक्ष्यों के साथ जीवन बिताएं. उन्होंने स्टूडेंट्स से यह भी कहा कि वे दूसरों के सपनों का हिस्सा बनने की बजाय अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोशिश करें और उसे पूरा करें.