पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की स्थापना की घोषणा की थी. अब इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नगरोटा में यह इंस्टीट्यूट बनाने की बात चल रही है लेकिन यदि राज्य सरकार राईका गांव तक पहुंचने का रास्ता बनाती है तो इंस्टीट्यूट वहां बनाना सही होगा.'
यह Mou शिक्षा मंत्री नईम अख्तर और राज्य शिक्षा मंक्षी प्रिया सेट्ठी की उपस्थिति में साइन किया गया.
MoU के बारे में-
1) इसे आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. अजीत प्रसाद और हायर एजुकेशन के कमीशनर सेक्रेटरी डॉ. अशगर समून ने साइन किया.
2) आईआईएम जम्मू में बनाया जाएगा. इस जगह को राज्य सरकार ने चुना है.
3) जम्मू के कुछ जगहों पर ट्रांजिट कैंपस भी बनाए जाएंगे. इसके लिए कार्य जल्द शुरू होगा.