इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) उदयपुर ने 2015-17 एकेडमिक सत्र के लिए अपनी सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है. सीटों की संख्या को 120 से बढ़ाकर 150 कर दिया गया है.
IIMU सीटों की संख्या बढ़ाने के साथ ही 17 फीसदी फीस बढ़ाने के बारे में सोच रहा है. फीस बढ़ने के बाद स्टूडेंट्स को 1.3 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे. इस सत्र में IIMU महिलाओं और नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा वेटेज देगा.
IIMU में इस बार एडमिशन 50 फीसदी कैट के स्कोर, 30 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू और एप्टीट्यूट टेस्ट, 20 फीसदी पर्सनल प्रोफाइल, 40 फीसदी एकेडमिक बैकग्राउंड, 30 फीसदी कार्य अनुभव के आधार पर होगा. वहीं, महिलाओं और नॉन-इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को 15 फीसदी का वेटेज मिलेगा.